Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई में बोले मोदी, बेईमानों के बुरे दिन शुरू, कोई भी काला धन वाला बचेगा नहीं

मुंबई में बोले मोदी, बेईमानों के बुरे दिन शुरू, कोई भी काला धन वाला बचेगा नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरब सागर में मराठा शासन के महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम ने मुंबई मेट्रो के दो कॉरीडोर की भी आधारशिला रखी.

Advertisement
  • December 24, 2016 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरब सागर में मराठा शासन के महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम ने मुंबई मेट्रो के दो कॉरीडोर की भी आधारशिला रखी. 
 
 
बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स में जनसभा को संबोधति करते हुए पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी आजादी के लिए लड़ते रहे लेकिन साथ-साथ उन्होंने समाज की बुराईयों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी. 
 
 
‘सबका साथ, सबका विकास’ योजना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि विकास स्तत और स्थाई होना चाहिए जिससे गरीवों को आगे आने का मौका मिले. पीएम ने कहा कि 70 साल के बाद भी 18000 गांव 18वीं सदी जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं.
 
नोटबंदी के एलान के दिन का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 8 नवंबर रात 8 बजे हमने काले धन के खिलाफ बहुत बड़ा हमला बोल दिया था. उन्होंने कहा कि 70 साल तक मलाई खाने वालों ने नोटबंदी की इस कोशिश को असफल करने की बहुत कोशिश की मगर 125 करोड़ देशवासियों ने उनका साथ दिया. 
 
पीएम ने कहा कि 50 दिन के बाद ईमानदारों की तकलीफें कम होनी शुरू होगी. उन्होंने ये भी कहा कि बेईमानों की बर्बादी का वक्त शुरू हो रहा है. 
 

Tags

Advertisement