लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कालेधन और नोटबंदी के मुद्दे पर कहा कि पैसा काला या सफेद नहीं होता है, बल्कि लेनदेन का तरीका काला-सफेद होता है.
अखिलेश यादव ने आज कथित तौर पर नोटबंदी के बाद से एटीएम और बैंकों की लाइन में लगकर जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजे के चेक दिए. इस मौके पर अखिलेश ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि लेनदेन का तरीका हर काम को प्रभावित करता है, इसलिए यूपी सरकार एटीएम की कतारों में जान गंवाने वालों की सहायता कर रही है.
इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के भारत को कैशलेस बनाने के सपने पर भी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कैशलेस इकॉनोमी का सपना अच्छे दिन के सपनों के जैसा है, न जाने कब जमीन पर आएगा.
बता दें कि जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही अखिलेश सरकार यूपी की जनता को आए दिन नई सौगातें दे रही है. एटीएम का लाइन में लगकर मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने से पहले अखिलेश सरकार ने राज्य में सातवें वेतन आयोग को मंजूरी दी है और साथ ही 17 पिछड़ी जातियों को एससी में शामिल कर लिया गया है.