Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अन्ना ने ली केजरीवाल की क्लास, पूछा- चंदे की जानकारी वेबसाइट पर क्यों नहीं ?

अन्ना ने ली केजरीवाल की क्लास, पूछा- चंदे की जानकारी वेबसाइट पर क्यों नहीं ?

समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्टी लिखकर नाराजगी व्यक्त की है. हजारे ने आम आदमी पार्टी को मिले चंदे की जानकारी सार्वजनिक नहीं होने पर केजरीवाल को यह चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
  • December 24, 2016 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्टी लिखकर नाराजगी व्यक्त की है. हजारे ने आम आदमी पार्टी को मिले चंदे की जानकारी सार्वजनिक नहीं होने पर केजरीवाल को यह चिट्ठी लिखी है.
 
अन्ना हजारे ने खत में लिखा है कि उन्हें कुछ आंदोलनकारियों ने पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी की तरफ से चंदे की जानकारी सार्वजनिक न किए जाने पर सवाल किया है, शिकायत की है.
 
 
अन्ना ने अपने खत में लिखा है कि वह अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पहली बार खत लिख रहे हैं, वह भी उनकी मजबूरी है. उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी ने देश की सत्ता में परिवर्तन लाने की बात कही थी, पारदर्शिता की बात कही थी, पार्टी को मिलने वाले चंदे को सार्वजनिक करने की बात कही थी, लेकिन अब पार्टी ऐसा नहीं कर रही है.
 
 
अन्ना ने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी ने कहा था कि जनता की तरफ से मिलने वाले चंदे का एक-एक रुपया सार्वजनिक करेगी, वेबसाइट में सारी जानकारी होगी और भी कई वादे किए गए थे, लेकिन वादे पूरे नहीं किए गए. देश-विदेश से जनता ने आपकी पार्टी को चंदा भेजा, जिसे कुछ समय के लिए सार्वजनिक किया लेकिन जून 2016 से दान दाताओं की लिस्ट वेबसाइट से हटा दी गई.’
 
 
समाजसेवी अन्ना ने केजरीवाल से शिकायत के सुर में कहा चंदे की जानकारी वेबसाइट में न डालना आप की कथनी और करनी में फर्क दिखाती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जेसे समाज के प्रमुख बनकर चलने वाले कार्यकर्ता के लिए यह ठीक नहीं है.
 

Tags

Advertisement