Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी: पूर्व वित्त मंत्री का PM पर हमला, बोले- इंदिरा की तरह गलती स्वीकर करें मोदी

नोटबंदी: पूर्व वित्त मंत्री का PM पर हमला, बोले- इंदिरा की तरह गलती स्वीकर करें मोदी

चेन्नई : नोटबंदी को लेकर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. चिदंबरम ने नोटबंदी को गलत निर्णय बताते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की गरीब जनता बेहद परेशान है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम में हिम्मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह वो अपनी […]

Advertisement
  • December 24, 2016 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : नोटबंदी को लेकर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. चिदंबरम ने नोटबंदी को गलत निर्णय बताते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की गरीब जनता बेहद परेशान है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम में हिम्मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह वो अपनी इस भयंकर गलती को स्वीकार करें.
 
 
 
एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मिसाल दी. उन्होंने कहा कि स्व इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाने को अपनी सरकार की  भयंकर भूल माना था. उसी तरह से पीएम मोदी को भी मान लेना चाहिए कि उनके द्वारा देश की गरीब जनता को बर्बाद करने वाली भूल हो गई है और उन्हें इस गलती को स्वीकर कर इसे सुधारने के प्रयास करने चाहिए.
 
 
 
कार्यक्रम के दौरान चिदंबरम ने पीएम मोदी के द्वारा राहुल गांधी का मखौल उड़ाने के सवाल पर कहा कि, अगर राहुल चाहे तो वो भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन वो ऐसा करेंगे नहीं. क्योंकि उन्हें शिष्टाचार आता है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम को ये शोभा नहीं देता कि वो किसी का मजाक उड़ाएं या फिर मिमिक्री करें. उन्हें प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. साथ ही बिना किसी का मजाक उड़ाए अपने उपर लगे गंभीर आरोपों का जवाब देना चाहिए.
  

Tags

Advertisement