Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू का PM मोदी पर हमला, कहा- नोटबंदी की आड़ में गरीबों के घर डाका डाला

लालू का PM मोदी पर हमला, कहा- नोटबंदी की आड़ में गरीबों के घर डाका डाला

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. एक बार फिर लालू ने ट्वीट कर नोटबंदी के फैसले का विरोध किया है.

Advertisement
  • December 24, 2016 7:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. एक बार फिर लालू ने ट्वीट कर नोटबंदी के फैसले का विरोध किया है.
 
 
लालू ने ट्वीट कर कहा है कि नोटबंदी के आड़ में गरीबों के घर डाका डाला गया है. उन्होंने लिखा, ‘नोटबंदी की आड़ में गरीबों के घर डाका डाला गया, उन्हें बंधक बना अमीरों की तिजोरी भरी जा रही है. गरीब लाइन में है, अमीर उनके जमाधन से पार्टी कर रहा है.’
 
लालू ने इससे पहले भी नोटबंदी के विरोध में ट्वीट कर मोदी से 40 करोड़ का हिसाब-किताब देने को कहा था. उन्होंने राहुल गांधी की तरफ से पीएम मोदी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर ट्वीट कर कहा था कि फकीर लोग तो कुछ नहीं छिपाते, पारदर्शी जीवन जीते हैं, इसलिए पीएम मोदी 40 करोड़ का हिसाब किताब बताएं.
 
 
इसके अलावा लालू ने एक निजी चैनल से की बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की थी. उन्होंने नोटबंदी के फैसले का विरोध करते हुए यह मांग की. 
 
लालू ने ऐलान किया है कि वह नोटबंदी के विरोध में महारैली करेंगे, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीएसपी प्रमुख मायावती भी शामिल होंगे. 

Tags

Advertisement