नई दिल्ली : मार्च 2017 तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें (राशन दुकानें) पूरी तरह से कैशलेस हो जाएंगी. ये कहना है केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान का. ये बातें पासवान ने खाद्य विभाग के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को कैश से कैशलेस बनाने की कवायद में केंद्र सरकार ने अब देश की सभी राशन की दुकानों को भी पूरी तरह से कैशलेस बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि देश में पांच लाख 27 हजार सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें हैं. जिनमें से 38000 दुकानों पर कैशलेस पेमेंट की व्यवस्था शुरू हो गई है. मार्च 2017 के अंत तक सभी दुकानों पर नकदी रहित व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी.
केंद्रीय मंत्री के अनुसार देश में फिलहाल 1,76,834 राशन की दुकानों में ‘प्वाइंट आफ सेल’ मशीनें लगाकर स्वचालित किया जा चुका है. छह राज्यों ने अब तक अपने यहां की सभी राशन की दुकानों को स्वचालित कर दिया है. बता दें कि देश के 81 करोड़ लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सस्ते दर पर गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाता है.