Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नजीब जंग के इस्तीफे से स्वाति मालीवाल को दोगुनी खुशी क्यों हुई ?

नजीब जंग के इस्तीफे से स्वाति मालीवाल को दोगुनी खुशी क्यों हुई ?

नजीब जंग को जुलाई 2013 में दिल्ली का उप राज्यपाल बनाया गया था और दिसंबर 2013 से हर कदम पर उनका सीधा टकराव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से होता रहा.

Advertisement
  • December 23, 2016 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नजीब जंग को जुलाई 2013 में दिल्ली का उप राज्यपाल बनाया गया था और दिसंबर 2013 से हर कदम पर उनका सीधा टकराव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से होता रहा. दोनों के बीच अधिकारों की जंग सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची लेकिन इस लड़ाई का नतीजा आने से पहले ही नजीब जंग साहब ने इस्तीफा देकर केजरीवाल को भी चौंका दिया.
 
दिल्ली में आज सबसे ज्यादा हलचल जंग के इस्तीफे की ही रही. सुबह-सुबह केजरीवाल खुद नजीब जंग से मिलने पहुंचे. फिर उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया ने भी उप राज्यपाल से मुलाकात की. नजीब जंग ने गुरुवार को ही केजरीवाल को थैंक्यू बोल दिया था और कहा था कि वो निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं. आज नजीब जंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खबर है कि केंद्र सरकार ने नजीब जंग से कहा है कि वो अगली व्यवस्था तक अपने पद पर बने रहें.
 
नजीब जंग बेशक अपने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बता रहे हों, लेकिन सच्चाई ये है कि इस्तीफा देने का फैसला उन्होंने अचानक लिया. इससे पहले वो गृह मंत्रालय को चिट्ठी भेज कर बता चुके थे कि 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक निजी यात्रा पर गोवा में रहेंगे. अब सवाल है कि निजी यात्रा पर जाने से पहले ऐसा क्या हुआ कि नजीब जंग का एलजी की कुर्सी से मोहभंग हो गया और उन्होंने निजी वजह बताते हुए इस्तीफा दे दिया.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement