Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली मेट्रो के ये 10 स्टेशन 1 जनवरी से पूरी तरह हो जाएंगे कैशलेस

दिल्ली मेट्रो के ये 10 स्टेशन 1 जनवरी से पूरी तरह हो जाएंगे कैशलेस

नोटबंदी के बाद अब मोदी सरकार कैशलेस की तरफ बढ़ रही है. केंद्र के इस ऐलान के बाद अब दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन एक जनवरी से पूरी तरह कैशलेस होने जा रहे हैं. इन स्टेशनों पर अब से ऑनलाइन पेमेंट या फिर स्मार्ट कार्ड के जरिए ही टिकट खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
  • December 23, 2016 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद अब मोदी सरकार कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार की इस मुहीम को अब दिल्ली मेट्रो भी आगे बढ़ा रही है. दिल्ली मेंट्रो के 10 स्टेशन एक जनवरी से पूरी तरह कैशलेस होने जा रहे हैं. इन स्टेशनों पर अब से ऑनलाइन पेमेंट या फिर स्मार्ट कार्ड के जरिए ही टिकट खरीदा जा सकेगा.  
 
रोहिणी स्टेशन
रोहिणी वेस्ट
एमजी रोड, 
द्वारका सेक्टर 21
मयूर विहार फेज 1
निर्माण विहार
तिलक नगर
जनकपुरी वेस्ट
नोएडा सेक्टर-15
नेहरू प्लेस
कैलाश कोलोनी
 
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने बयान में कहा है कि इन स्टेशनों पर एक जनवरी 2017 से नकदी लेनदेन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. यहां पर आप कैश रुपए देकर काउंटर से टिकट नहीं खरीद सकेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए नोटबंदी के फैसले से हो रही समस्याएं 50 दिन की मियाद लगभग खत्म होने की मद्देनजर कैश पर निर्भरता को कम करने के लिए DMRC ने यह फैसला लिया है.

Tags

Advertisement