Advertisement

इस साल नहीं चले गूगल के ये फीचर, बंद ही करा दिया लोगों ने

ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने इस साल यानी 2016 में कई सेवाएं जनता के लिए शुरु की गई थीं, लेकिन बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि उन कई सेवाएं बंद भी कर दीं. ये हैं वो सेवाएं जो गूगल ने इस साल बंद कर दीं.

Advertisement
  • December 23, 2016 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने इस साल यानी 2016 में कई सेवाएं जनता के लिए शुरु की गई थीं, लेकिन बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि उन कई सेवाएं बंद भी कर दीं. ये हैं वो सेवाएं जो गूगल ने इस साल बंद कर दीं.
 
Google Compare
गूगल ने इस साल सबसे पहली सेवा जो बंद की थीं वह है गूगल कंपेयर. गूगल का यह प्रोडक्ट आपको ऑटो, बीमा, क्रेडिट कार्ड समेत कई सारे प्रॉडेक्ट के बीच कम्पेयर कर बेस्ट प्राइस में चीजें उपलब्ध करवाता था. बता दें कि गूगल ने यह सेवा 2015 में ही शुरू की थी और मार्च 2016 में बंद कर दी. 
 
 
Google Hangouts on Air
इसी साल गूगल ने अपनी अहम सेवा गूगल हैंगआउट को बंद कर दिया. गूगल ने अपनी सेवा को सुधार किया और अब आप गूगल हैंगआउट की बजाए लाइव के लिए यू-ट्यूब का प्रयोग कर सकते हैं. हैंगआउट को साल 2012 में शुरू किया गया था जब गूगल हैंगआउट अपने मौजूदा उत्पाद को लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं को जोड़ा.
 
 
Google Nexus
गूगल ने अपना तीसरा प्रोडक्ट नेक्सस को बंद किया. गूगल ने नेक्सस सेवा साल 2010 में शुरू की थी. इसके बाद गूगल ने पिक्सल फोन लॉन्च किया और इस तरह नेक्सस सेवा बंद कर दी गई. उसके बाद से नेक्सस ब्रांडिन्ग के तहत् गूगल ने 8 फोन, चार टेबलेट और मीडिया प्लेयर को लॉंच किया.
 
 
Google Picasa
गूगल ने साल की शुरूआत में 16 मार्च को अपने बहुत अहम प्रोडक्ट पिकासा को बंद कर दिया. इसे बंद करते हुए गूगल ने कहा कि अब हम गूगल फोटोज में ही एकीकृत सेवा उपलब्ध करवाएंगे. पिकासा की स्थापना 2002 में हुई थी जिसे 2004 में गूगल ने टेक ओवर कर लिया था.
 
 
Project Ara 
गूगल ने पिसाका के बाद प्रोजेक्ट आरा को भी बंद कर दिया. यह एक मॉड्यूलर स्मार्टफोन पर काम कर रहा था. मगर किन्हीं वजहों से गूगल ने इस साल प्रोजेक्ट आरा से अपने हाथ वापस खींच लिए थे.
 
 
Chrome apps on Mac, Windows, Linux
क्या आपको पता है गूगल ने इंटरनेट ब्राउजर क्रोम को भी इस साल बंद कर दिया. गूगल ने इस साल से मैक, विंडो और लाइन्स पर क्रोम की सपोर्ट बंद कर दी है. गूगल क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंटरनेट ब्राउजर था. इसे मात देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और फायरफॉक्स ने काफी मशक्कत की लेकिन सफल नहीं हुए थे.
 
 
Panoramio
गूगल ने पैनारेमियो को भी बंद कर दिया है. इसे गूगल ने साल 2007 में खरीदा था. गूगल ने इसे साल 2014 में भी बंद करने की कोशिश की थी. इसे बंद करने के के लिए भी गूगल ने इसे फोटोज में जोड़ने की बात कही.
 
 
My Tracks
गूगल ने इस साल फिटनस ट्रैकिंग ऐप गूगल ट्रैक को भी बंद कर दिया. इसे मार्च 2009 में लॉन्च किया गया था. माइ ट्रेक एथलीट्स के लिए खासी मददगार साबित होती थी. इसके जरिए वे अपनी दौड़, दूरी और समय का हिसाब किताब रखते थे. 30 मार्च, 2016 के बाद यह ऐप हटा लिया गया.
 

Tags

Advertisement