नई दिल्ली: अब दिल्ली युनिवर्सिटी में एडमिशन लेना मुश्किल होगा क्योंकि डीयू में सभी कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. डीयू अगले साल से सभी कोर्स में एडमिशन के लिए इंट्रेंस एग्जाम लेने की तैयारी कर रहा है.
बता दें कि इस साल प्रयोग के तौर पर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी स्तर के कुछ विषयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई थी.
एडमिशन कमेटी के संयोजक डॉ. मनोज खन्ना का मानना है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है. कमेटी की कुछ बैठकें हो चुकी हैं. इसमें यह फैसला लिया गया है कि एडमिसन फॉर्म से लेकर फीस भरने तक अब सब कुछ ऑनलाइन होगा.
इसके अलावा डीयू में दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कमेटी कॉलेज के प्रिंसिपल, टीसर्स और वहां के स्टूडेंट्स से फीडबैक भी लिया जाएगा. उन सभी से यह पूछा जाएगा कि यह प्रक्रिया शुरु करने से पहले उनकी क्या मदद केरेंगे और किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम की यह प्रकिया अगले साल शुरु होगी इसलिए सभी समस्याओं पर बारीकी से विचार किया जा रहा है. इस बार सर्वर की प्रॉब्लम भी नहीं होगी क्योंकि डीयू के स्टूडेंट्स को पेमेंट गेटवे दिए जाएंगे.
डीयू में एडमिशन के लिए यह प्रक्रिया इसलिए भी शुरु की जा रही है क्योंकि सीबीएसई, दक्षिण भारत के कई बोर्ड 12वीं के छात्रों ज्यादा नंबर देकर पास कर देते हैं. इस बार सीबीएसई में 12वीं बोर्ड में 14000 से ज्यादा छात्र ऐसे थे जिनका पर्सेन्ट 95 से ज्यादा था. अगर यदि प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा तो परीक्षा के आधार पर कटऑफ बनेगा.