नई दिल्ली : दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में जश्न-ए-तहजीब की ओर से रंग-ए-खुसरो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अमिर खुसरो की याद में हुए इस कार्यक्रम में इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने भी काव्यपाठ किया.
राणा यशवंत ने इस कार्यक्रम में अपनी कविता फूल का काव्यपाठ किया. इस कविता की कुछ पंक्तियां कुछ ऐसी हैं- जहां सच और सपने मिलते हैं, वहां उगते हैं फूल…पूजा की थाल में आस्थाएं देवता तक मनोकामनाएं ढोते हैं फूल….’
राणा यशवंत जाने-माने पत्रकार के साथ-साथ एक अच्छे कवि भी हैं, हाल ही में उनका काव्य संग्रह ‘अंधेरी गली का चांद’ का विमोचन हुआ था.
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में कई जाने माने दिग्गज कवि भी पहुंचे थे. अमिर खुसरो की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी कवियों के काव्यपाठ ने अलग ही समा बांध दिया था.