Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल के साथ ‘नाश्ता’ करने के बाद पीएम मोदी से मिले नजीब जंग

केजरीवाल के साथ ‘नाश्ता’ करने के बाद पीएम मोदी से मिले नजीब जंग

दिल्ली के उप-राज्यपाल पद से गुरुवार को इस्तीफा देने के बाद नजीब जंग ने आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाश्ते के वक्त मुलाकात की और फिर पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले.

Advertisement
  • December 23, 2016 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के उप-राज्यपाल पद से गुरुवार को इस्तीफा देने के बाद नजीब जंग ने आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाश्ते के वक्त मुलाकात की और फिर पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले.
 
 
जंग और पीएम मोदी की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. रिपोर्ट्स है कि अभी तक जंग का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है वह अभी भी एलजी के पद पर बने रहेंगे, लेकिन इस्तीफे के बाद की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी. खबर है कि मोदी और जंग के बीच इसी मुद्दे पर चर्चा हुई है.
 
 
आज सुबह सीएम केजरीवाल भी जंग से मिलने के लिए नाश्ते के वक्त उनके घर गए थे. वहां से निकलने के बाद केजरीवाल ने इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि जंग ने अपने नीजि कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है.
 
 
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने जंग के इस्तीफे पर विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को क्या समस्या है, जब जंग काम कर रहे थे तो इस्तीफा मांगा जा रहा था और अब जब इस्तीफा दे दिया है तो सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
 
 
बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने नजीब के इस्तीफे के बाद कहा था कि अगर सरकार किसी आरएसएस के नुमाइंदे को उपराज्यपाल बनाएगी तो उसका विरोध किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बीच में क्या डील हुई है, जिस वजह से नजीब जंग जी को जाना पड़ा ?
 
 
वहीं केजरीवाल ने भी ट्वीट करके नजीब के इस्तीफे को आश्चर्यजनक बताया था और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं.

Tags

Advertisement