नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मणिपुर सरकार से हालात को सामान्य करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि राज्य की हालत को पटरी पर लाना प्रदेश सरकार की कर्तव्य है.
बता दें कि रविवार को हुई आगजनी के बाद से मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी और कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं किरण रिजिजू हालात का जायजा लेने मणिपुर का दौरा करने वाले हैं. दौरे से पहले उन्होंने वहां की सरकार से हालात को सुधारने को कहा है. उन्होंने कहा है कि राजमार्ग पर किसी प्रकार की नाकेबंदी नहीं होनी चाहिए.
मणिपुर में पिछले रविवार से ही तनाव है. बिते रविवार को राज्य के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ हुआ जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
क्यों हुआ बवाल ?
पूरा विवाद मणिपुर में 1 नवंबर से जारी आर्थिक नाकेबंदी से जुड़ा है. ये नाकेबंदी नागा गुट द नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नागालैंड/नागालिम (एनएससीएन) और यूनाइटेड नागा काउंसिल ने मिल कर लगा रखी है.
इनकी मांग है कि जिस आदेश के तहत 7 नए जिले मणिपुर की ओकराम इबोबी सिंह सरकार ने बनाए हैं, उसे वापस लिया जाए. क्योंकि ये ‘नागा क्षेत्रों पर अतिक्रमण’ है.