नई दिल्ली : ईडी ने दिल्ली के जाने-माने वकील रोहित टंडन को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने टंडन को इस मामले में नोटिस भी भेज दिया है.
दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में टंडन की फर्म टी एंड ली फर्म में छापेमारी के बाद करोड़ों का कैश बरामद हुआ था. उनके फर्म में 13.65 करो़ड़ के पुराने नोट मिले थे, जिनमें से 2.5 लाख के नए नोट थे.
इसके अलावा रोहित टंडन से कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा के मामले में भी पूछताछ की जाएगी. रिपोर्ट्स है कि रोहित टंडन ने कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा से पुराने नोटों को नए में बदलवाने का काम करवाया था.
हालांकि ईडी ने पारसमल लोढ़ा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मुंबई के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. लोढ़ा पर कर्नाटक के जाने-माने व्यापारी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोट बदलवाने के आरोप लगे हैं.
लोढ़ा पर आरोप लगा है कि उन्होंने करीब 26 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाए हैं. पारसमल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह विदेश जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे.
ईडी लगातार कोलकाता के इस कारोबारी पर नजर रखे हुए था. गिरफ्तारी से बचने के लिए ही लोढ़ा विदेश भागने की कोशिश में था.