Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस्तीफे के बाद नजीब जंग से नाश्ते पर मिले सीएम केजरीवाल

इस्तीफे के बाद नजीब जंग से नाश्ते पर मिले सीएम केजरीवाल

दिल्ली के उप-राज्यपाल पद से नजीब जंग के इस्तीफे के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जंग के इस्तीफे पर आश्चर्य जताया था, जिसके बाद आज केजरीवाल ने जंग से उनके घर पर मुलाकात की.

Advertisement
  • December 23, 2016 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के उप-राज्यपाल पद से नजीब जंग के इस्तीफे के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जंग के इस्तीफे पर आश्चर्य जताया था, जिसके बाद आज केजरीवाल ने जंग से उनके घर पर मुलाकात की.
 
केजरीवाल नाश्ते के समय पर जंग से मुलाकात करने के लिए उनके घर गए थे, दोनों की मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. मुलाकात के बाद जब केजरीवाल बाहर निकले तब उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जंग ने उन्हें नाश्ते पर बुलाया था और यह केवल एक औपचारिक मुलाकात थी.
 
 
केजरीवाल ने जंग के इस्तीफे के कारण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्होंने अपने नीजि कारणों से इस्तीफा दिया है.
 
 
बता दें कि नजीब जंग के इस्तीफे के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने जंग को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हु्ए कहा था कि उन्हें उपराज्यपाल के इस्तीफे पर आश्चर्य है.
 
 
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग के बीच काफी खींचतान की खबरें आती रही हैं. जंग 9 जुलाई 2013 से इस पद पर थे और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से अधिकार पर तकरार की वजह से लगातार चर्चा में रहते थे.

Tags

Advertisement