Advertisement

सलाखें: आखिर पिछले ढाई सालों से कहां छिपा है बगदादी ?

अमेरिका ने जिस बगदादी की तलाश में अरबों रुपये खर्च कर डाले, रूस ने जिसकी खोज में हज़ारों बम फोड़कर सीरिया और इराक के बड़े इलाके को बंजर बना डाला, आखिर वो बगदादी छिपा कहां हैं और मरने से ठीक पहले बगदादी दिखता कैसा है.

Advertisement
  • December 23, 2016 5:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमेरिका ने जिस बगदादी की तलाश में अरबों रुपये खर्च कर डाले, रूस ने जिसकी खोज में हज़ारों बम फोड़कर सीरिया और इराक के बड़े इलाके को बंजर बना डाला, आखिर वो बगदादी छिपा कहां हैं और मरने से ठीक पहले बगदादी दिखता कैसा है.
 
 
ढाई साल से बगदादी गायब है, उसकी सिर्फ आवाज ही सुनाई दी है, जिसमें बगदादी अपने आतंकियों से आखिरी वक्त तक जंग लड़ने की तकरीर करता है. आखिर इतने लंबे वक्त से बगदादी कहां छिपा हुआ है और अब कैसा दिखता है. इसे लेकर इराकी मीडिया ने बड़ा खुलासा किया है. इराक के एक मीडिया हाउस ने बगदादी की सबसे ताजा तस्वीर दुनिया के सामने रखी है.
 
अल सुमारिया न्यूज़ का दावा है कि ये बगदादी की सबसे ताजा तस्वीर है, जिसे इसी साल सितंबर महीने में खींचा गया था. दावे के मुताबिक तब बगदादी मोसुल के निनेवाह प्रांत के एक घर में पनाह लिये हुआ था और उसकी हिफाजत में कई आतंकी लगे थे.
 
 
बगदादी के ठिकाने के बारे में जानने के लिए इंडिया न्यूज़ का खास कार्यक्रम सलाखें देखिए.

Tags

Advertisement