नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से ही देश भर से करोडों की काली कमाई की रकम पकड़ जा रही है, जिसमें नई और पुरानी दोनों प्रकार की करेंसी है. आयकर विभाग और ईडी रोज ही देश के कई इलाकों में छापा मारकर लाखों-करोड़ों का कैश जब्त कर रहा है.
अभी तक राजनेता, व्यापारी, कारोबारी, अधिकारी और इंजीनियर तक के पास से लाखों-करोड़ों का कैश बरामद हुआ था, लेकिन अब विदेशी नागरिकों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक के पास से करीब 54 लाख रुपये के नए नोट और करीब 4 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं. सीआईएसएफ ने आज सुबह यह बरामदगी की है. मामला सामने आने के बाद जांच की जा रही है.
बता दें कि कल भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास से 31 लाख रुपये के पुराने 500 और 1000 के नोट मिले थे तो वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने करीब पांच लोगों के पास से 2000 के नोटों में 1.34 करोड़ रुपये बरामद किए थे.
वहीं कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को मुंबई के एयरपोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनके ऊपर कर्नाटक के व्यापारी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोट को नए नोटों में बदलवाने का आरोप है.