नई दिल्ली : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लोगों को कैश का काफी समस्या हो रही है. 8 नवंबर के बाद से ही नए नोटों के लिए लोग एटीएम और बैंक के सामने कतारों में खड़े हैं, लेकिन अब लोगों की मुश्किलों को कम करने का जिम्मा ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील ने ले ली है.
स्नैपडील ने सामान के साथ-साथ दो हजार के नए नोट की भी होम डिलीवरी करनी शुरू कर दी है. अब आप मात्र एक रुपये पेमेंट करके 2000 का नोट अपने घरों पर मंगवा सकते हैं, ऐसे में आपको बैंकों और एटीएम की लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाएगा.
स्नैपडील के ऐप के जरिए ही आप यह ऑर्डर कर सकते हैं, ऑनलाइन बुकिंग करने पर आपको यह सेवा नहीं मिलेगी. यह सेवा अभी गुरुग्राम और बैंगलुरू में शुरू हुई है, बहुत ही जल्द यह सेवा देश के बाकी इलाकों में भी शुरू की जाएगी.
क्या करना होगा ऑर्डर करने के लिए ?
सबसे पहले आपको इसके लिए स्नैपडील का ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप ऑर्डर करेंगे, ऑर्डर मिलने पर आपकी लोकेशन सर्च की जाएगी, देखा जाएगा कि आपको किस स्थान पर डिलीवरी की चाहिए. फिर यह देखा जाएगा कि आपके इलाके के आस-पास कैश ऑन डिलीवरी के कितने ऑर्डर हैं. इसके बाद ये देखा जाएगा कि आपके इलाके में कैश की उपलब्धता कितनी है. जानकारी मिलने के बाद आपको मैसेज और नोटफिकेशन आएगा, उस नोटिफिकेशन की मदद से आप ऑर्डर पेज पर जाकर 2000 का कैश मंगा सकेंगे.
जब आपके पास 2000 का कैश पहुंच जाएगा तब आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए कार्ड स्वाइप मशीन में कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये देंगे, फिर आपको 2000 का कैश दिया जाएगा. एक दिन में एक व्यक्ति एक बार ही अधिकतम 2000 रुपये का ऑर्डर कर सकता है.