Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दो दिवसीय जीएसटी परिषद बैठक का आज अंतिम दिन, दोहरे नियंत्रण मुद्दे पर होगी बात

दो दिवसीय जीएसटी परिषद बैठक का आज अंतिम दिन, दोहरे नियंत्रण मुद्दे पर होगी बात

जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन है. आज जीएसटी करदाताओं पर दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर फैसला होने की सम्भावना है. परिषद की यह सातवीं बैठक है.

Advertisement
  • December 23, 2016 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

दिल्ली : जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन है. आज जीएसटी करदाताओं पर दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर फैसला होने की सम्भावना है. परिषद की यह सातवीं बैठक है.

 
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता वाली इस परिषद के सदस्यों में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं. सरकार जीएसटी का कार्यान्वयन अप्रैल 2017 से करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी जो कि अब मुश्किल लग रहा है. बैठक आज सुबह 10 बजे पार्लियामेंट एनेक्सी में शुरू होगी.
 
 
अभी तक हुआ ये
 
बता दें जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरू हुई थी. इसमें माडल जीएसटी कानूनों पर विचार विमर्श और करदाता इकाइयों पर अधिकार के जटिल मुद्दे पर मतभेदों को दूर किये जाने का प्रयास करना था. इससे पहले इसी महीने जीएसटी परिषद की बैठक हुई थी.
 
 
उस बैठक में माडल जीएसटी कानून के 20 अध्यायों को मंजूरी दी गई थी. अब इस परिषद ने गुरुवार को बाकी के सात अध्यायों पर चर्चा कर आज दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर चर्चा करनी है. सरकार चाहती थी कि जीएसटी अप्रैल 2017 से लागू हो जाए लेकिन मौजूद हालात में यह मुश्किल लग रहा है.

Tags

Advertisement