नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लगाए गए रिश्वत लेने के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पुरा देश राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता है तो आप क्यों अपेक्षा करते हैं कि पीएम मोदी उन्हें गंभीरता से लें.
रिश्वत लेने की बात पर त्रिवेदी ने कहा कि बड़े-बड़े घोटाले तो खुद कांग्रेस ने किए हैं. उन्होंने कहा, ‘अगस्ता वेस्टलैंड, टू-जी स्कैम, कोयला स्कैम, कॉमनवेल्थ स्कैम, आदर्श स्कैम कांग्रेस के वक्त हुआ. इसमें तो लाखों करोडों की लूट हुई.’ राहुल गांधी की तरफ से पेश किए गए दस्तावेजों पर त्रिवेदी ने कहा कि जिस कागज को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान देने से मना कर दिया तो ऐसे में उन दस्तावेजों पर कैसे भरोसा किया जाएगा.
क्या कहा था राहुल ने ?
राहुल ने कल मेहसाणा में कहा कि पीएम मोदी ने सहारा और बिड़ला ग्रुप से पैसे लिए हैं. उन्होंने कहा था कि मोदी जी को सहारा समूह की ओर से करोड़ो रुपए की रिश्वत दी गई है और बिड़ला ने भी पैसे दिए हैं. राहुल गांधी ने कुछ दस्तावेजों के जरिए अपनी बात रखी. हालांकि जिन दस्तावेजों के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाए गए हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है.
क्या जवाब दिया PM मोदी ने ?
आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी में राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह युवा नेता हैं भाषण देना सीख रहे हैं. जब से राहुल बोल रहे हैं मै खुश हूं. न बोलते तो भूंकप आ जाता. मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के युवा नेता अब भाषण देना सीख रहे हैं, मुझे खुशी हो रही है. अगर वह नहीं बोलते तो भूकंप आ जाता. उनके बोलने के बाद पता चल गया कि भूकंप नहीं आएगा. 2009 में पता नहीं चलता था कि इस पैकेट के अंदर क्या है.’