नई दिल्ली: कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट की वजह से बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं. इस गलती की वजह से उन्हें माफी मांगने के लिए भी कहा जा रहा है. दरअसल, उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर किए गए इस पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सियाचिन को चीन का हिस्सा बता दिया था. हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट को हटाना ही बेहतर समझा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सिद्धरमैया ने चीन के सिचुआन प्रांत की स्पेलिंग को सियाचिन कर दिया था. सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सियाचिन प्रांत के सीएम ली जॉन्ग की अगुवाई में चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर बेहद खुशी हुई है. इस दौरान हम लोगों ने बेंगलुरु के के विकास और अन्य प्रमुख मुद्दों के बारे में हमारी बातचीत हुई.
सिद्धरमैया का यह पोस्ट ट्वीटर पर आते ही हंगामा खड़ा हो गया, लोगों ने इसको लेकर सीएम ने आलोचना शुरू कर दी. हालांकि हंगामे के बाद सिद्धरमैया ने यह ट्वीट हटा दिया. बता दें कि सिचुआन चीन का एक प्रमुख प्रांत है जो अपनी गर्मी, लाल मिर्च और अपने भोजन के लिए प्रसिद्ध है. माना जा रहा है कि यह केवल टाइपिंग एरर है और चीन के सिचुआन और सियाचिन को लेकर गलतफहमी हो गया था.