नई दिल्ली. 21 सदी का 16 वां साल यानी 2016 को जाने में कुछ ही दिन बाकी हैं. यह साल भारत की बड़ी उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा. इस सदी में भारत दुनिया की अगुवाई करने के लायक बनता है तो इस साल मिली कामयाब को हमेशा याद रखा जाएगा.
1- जीपीएस सिस्टम वाला दुनिया का 5 वां देश बना भारत
इस साल 28 अप्रैल को उपग्रह ‘आईआरएनएसएस-1जी’ को लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही भारत अमेरिका, रूस, चीन, और ब्रिटेन के बाद दुनिया का 5 वां देश बन गया जो जिसके पास अपना जीपीएस सिस्टम है. इतना ही नहीं भारत अपने आसपास के 1500 किमी की रेंज में आने वाले देशों को भी यह सेवा दे सकता है. यह उपग्रह आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था.
2- भारत बना अगुवा
अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत इस साल बड़ा अगुवा बन गया. 22 जून को भारत ने एक साथ 17 विदेशी सहित 20 उपग्रहों को प्रक्षेपित कर सबको चौंका दिया. इसके बाद से इस क्षेत्र में भारत एक बड़ी ताकत बनकर उभरा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन विदेशी उपग्रहों में 13 अमेरिका, 2 कनाडा, एक-एक जर्मनी और इंडोनेशिया के थे. इसके अलावा चेन्नई के सत्याभामा विश्वविद्लाय का शिक्षा से जुड़े उपग्रह ‘सत्यभामासैट’ और पुणे के इंजीनियरिंग कॉलेज का उपग्रह ‘स्वयं’ भी था.
3- जमीनी संसाधनों के लिए भी एक उपग्रह
6 दिसंबर को इसरो ने रिसोर्ससैट-2ए को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. इसकी मदद से भारत जमीनी संसाधनों के बारे में जानकारी जुटा सकेगा. यह उपग्रह भारत की वन संपदा और जल संसाधनों के बारे सूचित करेगा.
4- 500 करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर
इसरो की इकाई एंट्रिक्स कॉरपोरेशन को इस साल 500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. जबकि 500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलना अभी बाकी है जिसका मतलब है कि अरबों रुपए खर्च करने वाला इसरो अब अपनी तकनीकी के दम पर देश के खजाने की बढ़ोत्तरी भी कर रहा है.
5- वैश्विक बाजार में उतरा इसरो
इसरो ने इसी साल जीएसएलवी सीरीज के मार्क-2 को वैश्विक बाजार में पेश किया है. अभी तक इस मार्केट में अमेरिका, चीन, रूस और ब्रिटेन का ही कब्जा था.