नई दिल्ली: नजीब जंग के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी की तरफ से बेहद सधे हुए अंदाज में प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर नजीब जंग को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उपराज्यपाल के इस्तीफे पर आश्चर्य है. उन्होंने नजीब जंग को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि तमाम खट्टे मीठे अनुभवों के बावजूद कह सकता हूं कि नजीब जंग साहब के साथ हमने मिलकर दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया. भविष्य के लिए शुभकानाएं.
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्विट कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कपिल मिश्रा ने अपने ट्विट में नजीब जंग पर कटाक्ष करते हुए ये भी लिखा है कि कठपुतली की डोर जिसके हाथ में उन्हें भी सद्बुद्धि दे ईश्वर. जंग साहब के बाद भी जंग जारी रहेंगी क्या?
बता दें कि नजीब जंग ने आज इस्तीफा दे दिया है, वह जुलाई 2013 से इस पद पर थे और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से अधिकार पर तकरार की वजह से लगातार चर्चा में रहते थे. नजीब जंग की नियुक्ति तब हुई थी जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी. ऐसे में उनके पद पर अब जो नई नियुक्ति होगी वो निश्चित तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से होगी.