मोदी-केजरीवाल के बीच क्या डील हुई है, जिससे नजीब जंग जी को जाना पड़ा: कांग्रेस

नजीब जंग ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने पर कांग्रेस प्रवक्का अजय माकन ने कहा है कि अगर सरकार किसी आरएसएस के नुमाइंदे को उपराज्यपाल बनाएगी तो हम उसका विरोध करेंगे.

Advertisement
मोदी-केजरीवाल के बीच क्या डील हुई है, जिससे नजीब जंग जी को जाना पड़ा: कांग्रेस

Admin

  • December 22, 2016 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नजीब जंग ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने पर कांग्रेस प्रवक्का अजय माकन ने कहा है कि अगर सरकार किसी आरएसएस के नुमाइंदे को उपराज्यपाल बनाएगी तो हम उसका विरोध करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बीच में क्या डील हुई है, जिस वजह से नजीब जंग जी को जाना पड़ा ?
 
 
माकन ने आगे कहा कि समय से पहले नजीब जंग के पद छोड़ने के पीछे क्या कारण है, यह केंद्र सरकार को जरुर बताना चाहिए. बता दें कि नजीब जंग के कार्यकाल का डेढ़ साल अभी बाकी था लेकिन समय से पहले ही उन्होंने अपने पद इस्तीफा दे दिया. अभी तक उनके इस्तीफे की अंदरूनी वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन उनके दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि वो अकादमिक दुनिया में वापसी करेंगे. 
 
 
नजीब जंग की नियुक्ति तब हुई थी जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी. ऐसे में उनके पद पर अब जो नई नियुक्ति होगी वो निश्चित तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से होगी. केजरीवाल सरकार के शब्दों को विस्तार दें तो केंद्र के इशारे पर अगर एलजी रहते जंग उनके लिए मुश्किलें खड़ी करते थे तो उनकी वो तमाम मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं.
 

Tags

Advertisement