बहराइच : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि भले ही वह मजाक उड़ाएं, लेकिन सवालों का जवाब भी दें.
राहुल ने कहा, ‘आप मेरा मजाक उड़ाओ, मगर देश के युवाओं के और मेरे सवाल का जवाब दो.’ उन्होंने यह बात आज वाराणसी में दिए प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कही. बता दें कि यहां पीएम ने राहुल की चुटकी लेते हुए कहा था कि कांग्रेस के युवा नेता अभी भाषण देना सीख रहे हैं, इस बात की खुशी है.
राहुल गांधी ने भी पीएम की बात पर मजाक उड़ाने वाली बात कही. उन्होंने मनरेगा के लिए कहा कि संसद में मनरेगा का मजाक उड़ाया गया, मजदूरों के बारे में कहते हैं कि ये लोग गड्ढा खोदते हैं, मोदी जी मजदूर गड्ढा खोदता नहीं हिंदुस्तान बनाता है.
राहुल ने कहा, ‘बैंकों की लाइन में एक भी अमीर और सूटबूट वाला नहीं दिखा, ऐसे लोग पीएम के जहाज में दिखते हैं.’ उन्होंने कहा कि देश की आम जनता नोटबंदी के फैसले से परेशान है.
50 उद्योगपतियों के पास है कालाधन
राहुल ने कहा कि देश के 50 उद्योगपतियों के पास कालाधन है, आम जनता के पास नहीं. उन्होंने कहा, ‘कालाधन हिंदुस्तान के एक फीसदी अमीर लोगों के पास है और नोटबंदी से परेशानी 99 फीसदी जनता को हो रही है.’
केवल 6 फिसदी कालाधन कैश में है
राहुल गांधी ने कहा कि देश में केवल 6 फीसदी कालाधन कैश में है. लोग अपना पैसा बैंक खातों में, जमीन के रूप में और रियल एस्टेट के रूप में रखते हैं.
माल्या का कर्जा माफ किया
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भगोड़े बिजनेसमेन विजय माल्या पर कहा कि उनका कर्जा माफ कर दिया गया. राहुल ने कहा, ‘नोटबंदी के बाद नरेंद्र मोदी जी ने माल्या को 1200 करोड़ रुपये की टॉफी खिलाई. माल्या का मोदी जी ने कर्ज माफ कराया.’
किसानों की समस्या पर बोले राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि देश में किसान खुदकुशी कर लेता है, यह समस्या लेकर जब पीएम मोदी के पास गए तो उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि मजदूर डेबिट कार्ड या कैश से सामान नहीं खरीदता वह कैश में सामान खरीदता है.