नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लगाए गए रिश्वत लेने के आरोपों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि उनकी बातों को तो स्कूल का बच्चा तक गंभीरता से नहीं लेता है.
रिजिजू ने यह बात इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कही. रिजिजू ने कहा, ‘राहुल गांधी की बातों को तो स्कूल का बच्चा भी गंभीरता से नहीं लेता तो आप लोग क्यों ले रहे हो.’
रिश्वत लेने की बात पर रिजिजू ने कहा कि बड़े-बड़े घोटाले तो खुद कांग्रेस ने किए हैं. उन्होंने कहा, ‘अगस्ता वेस्टलैंड, टू-जी स्कैम, कोयला स्कैम, कॉमनवेल्थ स्कैम, आदर्श स्कैम कांग्रेस के वक्त हुआ. इसमें तो लाखों करोडो़ं की लूट हुई.’
राहुल गांधी की तरफ से पेश किए गए दस्तावेजों पर रिजिजू ने कहा कि जिस कागज को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान देने से मना कर दिया तो ऐसे में उन दस्तावेजों पर कैसे भरोसा किया जाएगा.
क्या कहा था राहुल ने ?
राहुल गांधी ने कल यानी बुधवार को गुजरात के मेहसाणा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने पीएम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सहारा ग्रुप ने करोड़ो रुपये दिए थे पीएम मोदी को और बिड़ला ने भी.