Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा गिरफ्तार, 26 करोड़ रुपये बदलवाने का है आरोप

कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा गिरफ्तार, 26 करोड़ रुपये बदलवाने का है आरोप

ईडी ने कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आज मुंबई के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. लोढ़ा पर कर्नाटक के जाने-माने व्यापारी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोट बदलवाने के आरोप लगे हैं.

Advertisement
  • December 22, 2016 4:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : ईडी ने कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आज मुंबई के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. लोढ़ा पर कर्नाटक के जाने-माने व्यापारी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोट बदलवाने के आरोप लगे हैं.
 
लोढ़ा पर आरोप लगा है कि उन्होंने करीब 26 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाए हैं. पारसमल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह विदेश जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे.
 
लोढ़ा पर आरोप है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से वह कालेधन को सफेद करता था. ईडी लगातार कोलकाता के इस कारोबारी पर नजर रखे हुए था. गिरफ्तारी से बचने के लिए ही लोढ़ा विदेश भागने की कोशिश में था.
 
रिपोर्ट्स है कि लोढ़ा को दिल्ली लाया गया है और गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी कोर्ट से लोढ़ा को रिमांड पर लेगी और इस मामले में पूछताछ करेगी.
 
 
क्या है शेखर रेड्डी मामला ?
नोटबंदी के बाद कर्नाटक के जाने-माने कारोबारी शेखर रेड्डी के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था, जहां तलाशी के बाद 170 करोड़ रुपये का कैश और 127 किलो सोना बरामद किया गया था, जिसके बाद आयकर विभाग ने शेखर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया.
 
 
क्या है रोहित टंडन मामला ?
वकील रोहित टंडन के दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में स्थित टी एंड टी लॉ फर्म में छापेमारी में करोड़ों का कैश बरामद हुआ था. उनके फर्म में 13.65 करो़ड़ के पुराने नोट मिले थे, जिनमें से 2.5 लाख के नए नोट थे.
 

Tags

Advertisement