Advertisement

GoAir का क्रिसमस डिस्काउंट, 999 रुपए में करें हवा की सैर

एयरलाइन्स कंपनियों में नए साल और क्रिसमस को देखते हुए सबसे सस्ते कीमतों पर हवा की सैर कराने की होड़ सी लग गई है. इस प्रतिस्पर्धा में गोएअर एअरलाइंस क्रिसमस कैंपेन के तहत क्रिसमस डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है.

Advertisement
  • December 22, 2016 3:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : एयरलाइन्स कंपनियों में नए साल और क्रिसमस को देखते हुए सबसे सस्ते कीमतों पर हवा की सैर कराने की होड़ सी लग गई है. इस प्रतिस्पर्धा में गोएअर एअरलाइंस क्रिसमस कैंपेन के तहत क्रिसमस डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर से अंतर्गत यात्री 999 रुपए (सभी कर सहित) में टिकट बुक करवा सकते हैं.
 
गोएअर एयरलाइन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार क्रिसमस के अंतर्गत इस पेशकश के तहत यात्री गो एयर द्वारा परिचालित सभी 23 क्षेत्रों में न्यूनतम 999 रुपये से शुरू किराये में यात्रा कर सकते हैं. इसके लिये यात्रा अवधि नौ जनवरी से 15 अप्रैल 2017 है. विशेष किराये के तहत बुकिंग 31 दिसंबर तक की जा सकती है. सीमित सीट के लिए यह पेशकश पहले आओ – पहले पाओ पर आधारित है.
 
इससे पहले 21 दिसंबर को स्पाइसजेट ने भी अपनी विदेशी उड़ानों के लिये सस्ते किरायों का ऐलान किया वहीं एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट ऑफर निकाला है. एयर एशिया ने ‘न्यू ईयर सेल’ ऑफर पेश किया जिसके तहत एयर एशिया 917 रुपये में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है.  
 

Tags

Advertisement