Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब सोशल मीडिया गंगा-गंगा कर रहा है तो कुमार विश्वास ने गंगू किसे कहा ?

जब सोशल मीडिया गंगा-गंगा कर रहा है तो कुमार विश्वास ने गंगू किसे कहा ?

बीजेपी और कांग्रेस में आज दिनभर जुबानी जंग चलती रही. एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस शासन के दौरान हुए घोटालों की पोल खोल दी.

Advertisement
  • December 21, 2016 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बीजेपी और कांग्रेस में आज दिनभर जुबानी जंग चलती रही. एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस शासन के दौरान हुए 2-जी और कोल ब्लॉक जैसे घोटालों का उदाहरण दे दिया.  पीएम पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘हमारे पीएम गंगा की तरह पवित्र हैं’.
 
रविशंकर प्रसाद के इस बयान बाद ट्विटर पर पीएम और गंगा ट्रेंड करने लगा. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास भी बहस में कूद गए. कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा कि ‘ ऐ लटकन कहीं “गंगू” तो नहीं बोले थे?मने ग़लत नहीं न सुन लिए हो?’ 
 
बड़ा सवाल ये है कि कुमार विश्वास अपने  इस ट्वीट के जरिए क्या कहना चाहते हैं? क्योंकि जिस गंगू का उन्होंने जिक्र किया है वो मुहावरा यूं है कि ‘कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली’. 
 
गौरतलब है कि पीएम मोदी बनिया समाज से आते हैं जिसमें तेली भी एक जाति है. ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है कि क्या कुमार विश्वास ने  पीएम को जातिसूचक शब्द कहे हैं?

Tags

Advertisement