देश की 99 फीसदी जनता नहीं भरती इनकम टैक्स: अमिताभ कांत

नीति आयोग के अध्यक्ष अमिताभ कांत ने कहा है कि देश की कुल 99 फीसदी आबादी इनकम टैक्स नहीं भरती है. उन्होंने यह बात एनडीआरएफ के एक इवेंट में कही.

Advertisement
देश की 99 फीसदी जनता नहीं भरती इनकम टैक्स: अमिताभ कांत

Admin

  • December 21, 2016 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नीति आयोग के अध्यक्ष अमिताभ कांत ने कहा है कि देश की कुल 99 फीसदी आबादी इनकम टैक्स नहीं भरती है. उन्होंने यह बात एनडीआरएफ के एक इवेंट में कही. 
 
कांत ने कैशलेस इकॉनोमी पर बात करते हुए कहा, ‘देश की 86 फीसदी इकॉनोमी कैशलेस है जो कि काफी बड़ा अमाउंट है. किसी और देश में ऐसा नहीं है.’
 
 
कैशलेस इकॉनोमी पर दिया जोर
नीति आयोग के सीईओ ने कैशलेश इकॉनोमी पर जोर देते हुए कहा, ‘जब हिंदुस्तान में कम्प्यूटर आया था तब भी लोगों ने कहा था कि गरीब इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता. मोबाइल आया तब भी यही बात कही गई थी, लेकिन आज गरीब भी कम्प्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है.’
 
 
उन्होंने कहा कि बहुत से बैंक अकाउंट खोले गए हैं, जिनमें बायोमेट्रिक है, ऐसे में डिजिटल इकॉनोमी करना मुश्किल नहीं है. 
 
अमिताभ कांत ने कहा कि हिंदुस्तान में 108 करो़ड़ लोगों के पास आधार कार्ड हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जिसके जरिए आपका बैंक अकाउंट एटीएम बन जाएगा.’
 
 
कांत ने कहा कि जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है वहां भी डिजिटल इकॉनोमी की व्यवस्था की जा सकती है, देश में कालाधन बहुत बड़ी समस्या है.

Tags

Advertisement