दो महीने से लापता जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी मामले में दिल्ली पुलिस ने अपने अभियान तेज कर दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब नजीब के रुम पार्टनर काजिम का लाइ डिटेक्टर टेस्ट करेगी. काजिम ने इस टेस्ट के लिए पटियाला कोर्ट में हामी भर दी है.
JNU student #NajeebAhmed missing case: Delhi Police to conduct lie detector test of Najeeb's room partner
— ANI (@ANI_news) December 21, 2016