Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर से लड़ सकते हैं चुनाव

राहुल गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर से लड़ सकते हैं चुनाव

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्घू ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. राहुल के साथ सिद्धू की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है साथ ये अटकलें भी तेज हो गई हैं

Advertisement
  • December 21, 2016 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्घू ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. राहुल के साथ सिद्धू की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है साथ ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि वह कांग्रेस में जल्द शामिल हो सकते हैं. बता दें कि सिद्धू की पत्नी नवजौत कौर 28 नवंबर को ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. 
 
 
रविवार को हुए चंड़ीगढ नगर निगम के चुनावों में बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है. इस चुनाव में बीजेपी को  26 में से 20 सीटों पर कब्जा किया था. कांग्रेस को चार और अकाली दल को एक सीट पर जीत मिली थी. इन चुनावों के नीतीजे आने के बाद ही दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात हुई. नोटबंदी के बाद यह बीजेपी की बड़ी कामयाबी है. सूबे में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी बीजेपी के लिए इन नतीजों का बहुत महत्व है.
 
 
नवजोत सिंह सिद्धू ने सितंबर में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन वहां बात नहीं बनी. माना जाता है कि सिद्धू सीएम कैंडिडेट बनना चाहते थे लेकिन आम आदमी पार्टी इसके लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद नवजोत कौर और परगट सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं उन्होंने इशारा करते हुए सिद्धू के भी कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी.
 
 
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सिद्धू को कांग्रेस में आने के लिए तैयार कर लिया है. सिद्धू ने कुछ समय पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर तल्ख बयान दिया था लेकिन आज़ाद ने उन दोनों के बीच भी माहौल ठीक करा दिया है. सिद्धू और कांग्रेस के बीच इस बात पर डील हुई है कि सिद्धू की पत्नी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी जबकि सिद्धू खुद अमृतसर सीट से लोकसभा का उप-चुनाव लड़ेगे जो सीट अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई है.

Tags

Advertisement