मुम्बई: कांग्रेस इस समय न केंद्र में है और ना ही महाराष्ट्र सरकार में और शायद यही वजह है कि पार्टी के लिए चाय वाले का उधार चुकता करना भी मुसीबत बन गया है. खबर आ रही है कि कांग्रेस पर एक चायवाले के 2 लाख रूपये उधार थे.
जिसके चलते चायवाले ने कांग्रेस पार्टी को उधार की चाय पिलाने से मना कर दिया है. यह मामला मुम्बई के रीजनल कांग्रेस कमिटी के हेडक्वॉर्टर का है. जिसके पीछे चाय की दुकान लगाने वाले इंदर पर कांग्रेस पार्टी के दो लाख रूपये उधार हैं. इंदर की चाय इलाके में काफी मशहूर है.
इंदर ने इस बारे में बताया है कि ‘मैं और मेरा परिवार दशकों से यहां चाय पिला रहा है. हमारी चाय कांग्रेस के रीजनल कार्यालय में भी लंबे समय से जा रही है और उसके पैसे कांग्रेस ने नहीं चुकाए हैं. इस वजह से अब हमने कांग्रेस को चाय देना बंद कर दिया है.’ इंदर ने कहा है कि ‘हमे मालूम है कि बाद में हमें पैसे मिल जाएंगे.’
इतना ही नहीं इस बात की पुष्टि खुद रीजनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजय निरुपम ने की है. उन्होंने माना है कि चायवाले पर उनके पैसे बकाया हैं. वह इस बारे में कहते हैं कि ‘बकाया पैसों की जानकारी कुछ दिन पहले मुझे मिली है. पार्टी के ही एक अधिकारी के कारण इतनी बड़ी संख्या में पैसे बकाया हो गए हैं.’
उन्होंने आगे बताया कि कहा कि ‘चाय वाले के कुल 4 लाख रूपये बकाया थे और उसमें से 2 लाख उसे दे दिए गए हैं. बाकि के पैसे भी जल्द उसे चुका दिए जाएंगे.’