तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर आयकर विभाग का छापा

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देश भर से लाखों-करोडों की काली कमाई की रकम पकड़ जा रही है, जिसमें नई और पुरानी दोनों प्रकार की करेंसी है. आयकर विभाग रोज ही कहीं न कहीं छापा मार रहा है.

Advertisement
तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर आयकर विभाग का छापा

Admin

  • December 21, 2016 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देश भर से लाखों-करोडों की काली कमाई की रकम पकड़ जा रही है, जिसमें नई और पुरानी दोनों प्रकार की करेंसी है. आयकर विभाग रोज ही कहीं न कहीं छापा मार रहा है.
 
 
आज फिर इनकम टैक्स विभाग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव रामा मोहन राव के अन्ना नगर स्थित घर पर छापा मारा है. विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है. अभी तक फिलहाल कोई भी बड़ी बरामदगी नहीं हुई है, जांच जारी है.
 
 
तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी के घर पर आईटी डिपार्टमेंट की दों टीमों ने छापा मारा है. राव 1985 बैच के आईएएस हैं, उन्होंने विजिलेंस कमिश्नर ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स की पोस्ट भी संभाली है.
 
राव के घर पड़े छापे को बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ कर देखा जा रहा है. शेखर के यहां छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया था.
 
 
इससे पहले कल यानी मंगलवार को भी भोपाल में बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. बता दें कि नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग ने 3 हजार से ज्यादा लोगों को नोटिस थमाया है, जबकि 8 नवंबर के बाद से आयकर विभाग के छापे में 86 करोड़ की नई करेंसी के नोट पकड़े जा चुके हैं. आयकर विभाग ने मंगलवार को एक बयान जारी ये जानकारी दी.

Tags

Advertisement