Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- जनता हो गई फकीर

नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- जनता हो गई फकीर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. नोटबंदी पर बोलते हुए ममता ने कहा कि इस व्यवस्था ने आम जनता को फकीर बना दिया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्यों का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.

Advertisement
  • December 21, 2016 3:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. नोटबंदी पर बोलते हुए ममता ने कहा कि इस व्यवस्था ने आम जनता को फकीर बना दिया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्यों का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र के असहयोग के बावजूद जनता के लिए जनता के साथ काम करती रहेगी.
 
एक सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार गूंगी-बहरी हो गई है. देश के आम लोग भी परेशानी समझ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को किसी की परेशानी समझ में नहीं आ रही. उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि जब देश के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे, तब प्रधानमंत्री समस्या को समझेंगे?
 
ममता ने केंद्र सरकार को गरीबों का खून चूसने वाला तक बता डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को गरीबों का खून चूसने और कुछ कारपोरेट घरानों से कमीशन लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. ममता ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम खुद को चुनाव के समय चायवाला बताकर सत्ता में आए. प्रधानमंत्री बनने के बात वह पेटीएम वाले करोड़पति बन गए हैं और फकीर होने का नाटक कर रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement