हैदराबाद : नोटबंदी पर पहले केंद्र सरकार कास समर्थन करने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के सुर बदल गए हैं. नायडू ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर चिंता जताई है. नायडू ने कहा है कि इस समस्या का कोई समाधान नहीं दिख रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद पैदा हुई कैश की किल्लत खत्म होती नहीं दिख रही है.
नोटबंदी की समस्या पर बोलते हुए चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी सांसद, विधायक और पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि हम नोटबंदी नहीं चाहते थे. नोटबंदी के 40 दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी ढेर सारी परेशानियां हैं, लेकिन अभी भी हल नहीं दिख रहा है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने चंद्रबाबू नायडू नोटबंदी पर गौर करने के लिए बनी 13-सदस्यीय केंद्रीय समिति का प्रमुख बनाया हैं, जो नोटबंदी के बाद के हालातों पर नजर रखकर केंद्र सरकार को अपनी सिफारिशें देगी. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘जिन लोगों को नोटबंदी के संकट को मैनेज करने के लिए लगाया गया है, वे कुछ भी करने के काबिल नहीं है. आरबीआई भी इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है. यह अभी भी बेहद संवेदनशील और जटिल समस्या है.