Advertisement

पुतिन का ‘चुंबक वाला चांडाल’, आसमान का अजेय योद्धा

उसे ना तो मिसाइल मार सकती है और ना ही बम से उसका कुछ बिगड़ेगा. वो आसमान का अजेय योद्धा है. उसकी ताकत से अमेरिका डरा हुआ है. उसके टारगेट पर पूरा यूरोप है.

Advertisement
  • December 20, 2016 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उसे ना तो मिसाइल मार सकती है और ना ही बम से उसका कुछ बिगड़ेगा. वो आसमान का अजेय योद्धा है. उसकी ताकत से अमेरिका डरा हुआ है. उसके टारगेट पर पूरा यूरोप है. उसके हमले से कोई देश नहीं बच सकता. वो एक घंटे के अंदर में दुनिया में कहीं भी तबाही और बरबादी का तूफान खड़ा कर सकता है. 
 
ये दुनिया की अब तक की सबसे ताकतवर और खतरनाक परमाणु मिसाइल है, जिसने अमेरिका और यूरोप को भी खौफ में डाल दिया है. इसे शैतान-टू या शैतान का बेटा भी कहा जा रहा है क्योंकि एक बार बटन दबने पर ये दस हजार किलोमीटर दूर तक दुश्मन का पीछा नहीं छोड़ता और उसे तबाह करके ही दम लेता है.
 
किसने बनाई है ये मिसाइल? कौन है इसके निशाने पर और इसके आतंक से दुनिया क्यों कांप रही है? वहीं, इस मिसाइल का जिक्र आज क्यों किया जा रहा है. इसके बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो— पुतिन का ‘चुंबक वाला चांडाल’. 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement