नई दिल्ली : जल्द ही 10 लाख से ज्यादा की सालाना आय वालों की घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो सकती है. इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय, आयकर विभाग के साथ ऐसे सभी करदाताओं का ब्यौरा साझा करने की तैयारी में है, जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपए से ज्यादा है. सूत्रों के अनुसार आईटी विभाग ऐसे लोगों के नाम, पैन, जन्मतिथि, उपलब्ध पते, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी पेट्रोलियम मंत्रालय को देगा.
विभाग के शीर्ष निर्णायक संगठन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस कदम को मंजूरी दी है. आयकर विभाग तथा मंत्रालय इस बारे में शीघ्र ही एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगा ताकि इस जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह कदम सरकार के उस फैसले के बाद उठाया गया है जिसके तहत उसने कहा था कि दस लाख रुपये से अधिक सालाना आय वाले करदाताओं को सब्सिडी वाली गैस नहीं मिलेगी.
एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पेट्रोलियम मंत्रालय को यह डेटा मिलने से 10 लाख रुपए सालाना आय वाले टैक्सपेयर्स को गैस सब्सिडी मिलना अपने आप बंद हो जाएगी. हालांकि, कुछ लोगों ने पहले भी अपनी इच्छा अनुसार सब्सिडी छोड़ दी है. लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे है, जिन्होंने अबतक सब्सिडी नहीं छोड़ी है.