Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 3000 से ज्यादा को भेजा नोटिस, 86 करोड़ की नई करेंसी पकड़ी: आयकर विभाग

3000 से ज्यादा को भेजा नोटिस, 86 करोड़ की नई करेंसी पकड़ी: आयकर विभाग

नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग ने 3 हजार से ज्यादा लोगों को नोटिस थमाया है, जबकि 8 नवंबर के बाद से आयकर विभाग के छापे में 86 करोड़ की नई करेंसी के नोट पकड़े जा चुके हैं. आयकर विभाग ने मंगलवार को एक बयान जारी ये जानकारी दी.

Advertisement
  • December 20, 2016 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग ने 3 हजार से ज्यादा लोगों को नोटिस थमाया है, जबकि 8 नवंबर के बाद से आयकर विभाग के छापे में 86 करोड़ की नई करेंसी के नोट पकड़े जा चुके हैं. आयकर विभाग ने मंगलवार को एक बयान जारी ये जानकारी दी.
 
आयकर विभाग ने पिछले 42 दिनों में देशभर में 3185 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. इस दौरान नोटबंदी के बाद ये विभाग ने 428 करोड़ रुपये की नकदी और गहने सीज किए है.   
 
बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से देश भर में काफी मात्रा में नई और पुरानी करेंसी पकड़ी जा रही है. नोटबंदी के इस दौर में देश भर से करोडों की काली कमाई की रकम पकड़ जा रही है, जिसमें नई और पुरानी दोनों प्रकार की करेंसी है. करोड़ों की नकदी के साथ या करेंसी बदलवाने के आरोप में नेता, कारोबारी, बैंक कर्मी, आरबीआई के अधिकारी पकड़े जा चुके हैं. इसी फेहरिस्त में बैंकों का नाम भी जुड़ने लगा है. 
 
बुधवार को पुणे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पारवती शाखा पर आयकर विभाग ने छापा मारा. यहां से आईटी को अवैध तरीके से जमा किए गए 10 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली है. इस रकम में 8 करोड़ के नए नोट भी शामिल हैं.
  

Tags

Advertisement