Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 72 घंटे में सरकार के पास आए ब्लैक मनी की जानकरी से जुड़े 4000 ई-मेल

72 घंटे में सरकार के पास आए ब्लैक मनी की जानकरी से जुड़े 4000 ई-मेल

सरकार ने शुक्रवार को एक ईमेल एड्रेस जारी कर लोगों से किसी भी व्यक्ति की ब्लैक मनी से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए कहा था. पिछले 72 घंटों में 4000 ई-मेल सरकार को इस संबंध में प्राप्त हो चुके हैं.

Advertisement
  • December 20, 2016 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को एक ईमेल एड्रेस जारी कर लोगों से किसी भी व्यक्ति की ब्लैक मनी से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए कहा था. पिछले 72 घंटों में 4000 ई-मेल सरकार को इस संबंध में प्राप्त हो चुके हैं.
 
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार सरकार को पिछले तीन दिनों में 4000 ई-मेल blackmoneyinfo@incometax.gov.in पर प्राप्त हुए है.
 
यह वही ईमेल एड्रेस जो सरकार ने काले धन से जुड़ी जानकारी देने ले लिए लोगों के साथ सार्वजनिक किया था. आयकर विभाग को उसकी फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU) के जरिए भी काला धन रखने वालों के बारे में जानकारियां मिल रही हैं.
 
इससे पहले आयकर विभाग ने देश भर में कई जगहों पर छापे मारे कर करोड़ों रुपए के काले धन की बरामदगी की थी. इसके आलावा विभाग ने कुछ बैंक कर्मियों की गिरफ्तारी भी की थी.
 
इन बैंक कर्मियों पर फर्जी खातों के माध्यम से काले धन को सफेद करने का आरोप था. लोगों की तरफ से मिल रही इस भारी प्रतिक्रिया से  सरकार बहुत उत्साहित है.

Tags

Advertisement