Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरुण जेटली मानहानि मामले में 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा पटियाला कोर्ट

अरुण जेटली मानहानि मामले में 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा पटियाला कोर्ट

वित्त मंत्री अरुण जेटली मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी अरविंद केजरीवाल व अन्य की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा रख लिया है. कोर्ट अब 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा. केजरीवाल और अन्य ने अर्जी दाखिल कर मांग की है कि मानहानि के आरोप तय करने से पहले आरोपियों की दलीलों को भी सुना जाए.

Advertisement
  • December 20, 2016 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी अरविंद केजरीवाल व अन्य की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा रख लिया है.  कोर्ट अब 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा. केजरीवाल और अन्य ने अर्जी दाखिल कर मांग की है कि मानहानि के आरोप तय करने से पहले आरोपियों की दलीलों को भी सुना जाए. 
 
आज मंगलवार को जेटली मानहानि मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षुत रख लिया. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था. कोर्ट ने जेटली मानहानि केस में सीएम केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका को खारिज किया है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में सुनवाई रोकने की अपील की थी.
 
कोर्ट ने कहा है कि पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि केस चलता रहेगा. कोर्ट ने कहा, ‘ऐसा कोई कानून नहीं है जो ये कहता हो कि सिविल और आपराधिक मामले एक साथ नहीं चल सकते.’ 

Tags

Advertisement