नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. अब एक बार फिर राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर आरबीआई को निशाना बनाते हुए ट्वीट कर दिया है.
राहुल ने कहा कि आरबीआई उस तरीके से नियम बदल रहा है, जिस तरीके से पीएम मोदी कपड़े बदलते हैं. उन्होंने यह बात सरकार के उस फैसले के विरोध में कही जिसमें 30 दिसंबर तक के लिए पैसे जमा कराने पर लिमिट तय की गई है.
सोमवार को वित्त मंत्रालय ने ऐलान किया कि अब 30 दिसंबर तक केवल एक बार ही एक खाते में 5 हजार से ज्यादा की रकम जमा की जा सकेंगी, हालांकि यह नियम पांच हजार से कम की रकम पर लागू नहीं होगा.
सरकार के इस फैसले के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है. बता दें कि पहले 8 नवंबर को ऐलान किया गया था कि 30 दिसंबर तक ढाई लाख रुपये के पुराने नोट बैंकों में जमा कराए जा सकेंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.
सरकार के इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है. याचिका में इस फैसले को रद्द करने की मांग की गई है. याचिका में सवाल किया गया है कि किस कानून के तहत सरकार ने अपने ही आदेश में बदलाव किए.