न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने फिर से पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने यूएन में पाक के सहयोगी आतंकी संगठन श्कर-ऐ-तैयबा और जैश-ऐ-मोहम्मद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि इन दोनों संगठनों को तुरंत बैन कर देना चाहिए.
उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को कहा है कि वह जैसा बोएगा, वैसा ही काटेगा. अगर पाकिस्तान शांति स्थापना के लिए इतना ही संजिदा है तो उसे इसके लिए आगे आकर काम करना होगा. लेकिन पाक लगाता आतंकियों की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को शांति के अलावा कुछ और सोचना ही नहीं चाहिए.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान को इन दोनों संगठनों पर निश्चित तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके साथ ही पाक को यह भी सुनिश्चचित करना होगा कि इनसे जुड़े आतंकियों को छुपने की जगह न मिले. अकबरुद्दीन का ये भी कहना था कि अफगानिस्तान में भी यह लोग खुलेआम आतंक के कारनामों को अंजाम दे रहे हैं.
चीन को भी खूब सुनाया-
सैय्यद अकबरुद्दीन ने चीन को भी इसके लिए जमकर खरीखोटी सुनाई. चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन ने कई बार इन आतंकी संगठनों को बचाए रखा है. चीन अलकायदा और उसके सहयोगी संगठन के खिलाफ कार्रवाई से और पाक के जैश प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रयासों पर भी रोक लगा चुका है.