लेस-कैश इकॉनमी के लिए गांवों को मिले 100 MB मुफ्त डेटा : TRAI

ग्रामीण इलाकों को कैश लेस या सरकार के अंदाज में कहें तो लेस कैश वाली आर्थिक व्यवस्था को गांवों तक पहुंचाने के लिए इन इलाकों में लिमिटेड फ्री इंटरनेट दिए जाने का सुझाव ट्राई ने दिया है.

Advertisement
लेस-कैश इकॉनमी के लिए गांवों को मिले 100 MB मुफ्त डेटा : TRAI

Admin

  • December 20, 2016 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ग्रामीण इलाकों को कैश लेस या सरकार के अंदाज में कहें तो लेस कैश वाली आर्थिक व्यवस्था को गांवों तक पहुंचाने के लिए इन इलाकों में लिमिटेड फ्री इंटरनेट दिए जाने का सुझाव ट्राई ने दिया है.
 
माना जा रहा है कि सरकार भी डिजिटल पेमेंट को इन इलाकों में बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठा सकती है. ट्राई का सुझाव है कि ग्रामीण इलाकों में तय लिमिट तक मुफ्त डेटा दिया जाए. जिसका खर्च USOF (यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड) उठाएगी. ये लिमिट 100 एमबी तक हो सकती है.
 
ट्राई ने अपने सुझाव में कहा है कि ‘ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट मोड को पहुंचाने के लिए सरकार की मदद से इंटरनेट डेटा की तय मात्रा फ्री मुहैया कराई जाए.’ इससे पहले सरकार ने फेसबुक के फेसबुक की ओर फ्री बेसिक इनिशिएटिव और एयरटेल के प्लान जीरो को नेट न्यूट्रैलिटी के लिए खतरा बताते हुए रोक दिया था.

Tags

Advertisement