Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नहीं थम रहा कैश बरामदगी का सिलसिला, अब भोपाल में BJP नेता के घर छापा

नहीं थम रहा कैश बरामदगी का सिलसिला, अब भोपाल में BJP नेता के घर छापा

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देश के कई इलाकों से लाखों और करोड़ों का कैश जब्त किए जाने की खबरें सामने आ रही है. आयकर विभाग और ईडी लगातार ही ऐसी कई कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं और लाखों करोडों के नोट बरामद कर रहे हैं.

Advertisement
  • December 20, 2016 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देश के कई इलाकों से लाखों और करोड़ों का कैश जब्त किए जाने की खबरें सामने आ रही है. आयकर विभाग और ईडी लगातार ही ऐसी कई कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं और लाखों करोडों के नोट बरामद कर रहे हैं.
 
ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के भोपाल में भी हुई. भोपाल में बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने आज सुबह छापा मारा, अभी कार्रवाई जारी है. 
 
मेरठ में इंजीनियर के ठिकानों पर छापा
वहीं मेरठ में एक इंजीनियर के यहां पर भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा, छापे में कुल 2 करोड़ 67 लाख के नोट बरामद किए गए हैं, जिनमें से 17 लाख के नए नोट भी शामिल हैं. साथ ही तीस किलो की चांदी भी जब्त की गई है, इस चांदी की कीमत 11 लाख रुपये आंकी जा रही है.
 
बता दें कि नोटबंदी के इस दौर में देश भर से करोडों की काली कमाई की रकम पकड़ जा रही है, जिसमें नई और पुरानी दोनों प्रकार की करेंसी है. करोड़ों की नकदी के साथ या करेंसी बदलवाने के आरोप में नेता, कारोबारी, बैंक कर्मी, आरबीआई के अधिकारी पकड़े जा चुके हैं. इसी फेहरिस्त में बैंकों का नाम भी जुड़ने लगे हैं. 
 
 

Tags

Advertisement