नई दिल्ली. भारतीय जलसीमा में घुसे 26 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ लिया गया है. कोस्ट गार्ड ने गुजरात कोर्ट से पांच पाकिस्तानी नौकाएं भी पकड़ी हैं. इन्हीं नौकाओं पर सवार होकर ये सभी आए थे. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग किस मकसद से यहां आए थे. वे अपने आप को मछुआरे बता रहे हैं. बता दें कि पहले भी मछुआरे पकड़े जाते रहे हैं इतनी बड़ी संख्या में पकड़े जाने से संदेब बढ़ गया है. इसी साल 2 अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर तट पर 9 पाकिस्तानी नागरिकों को एक बोट के साथ पकड़ा गया था.
ये नावें समुद्री तट से लगभग 12 नॉटिकल मील की दूरी पर थीं. कोस्ट गार्ड टीम ने उन्हें पीछा करके पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उन्हें जखाऊ लाया गया.
इस सभी की नावें लकड़ी की न होकर रबर की थीं इसलिए संदेह और भी बढ़ गया है. हांलाकि शुरुआती पूछताछ में वे बता रहे हैं कि वे रास्ता भटकर भारतीय सीमा में चले आए थे.