Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्पाइसजेट का न्यू ईयर धमाका, मात्र 3111 में करें विदेश यात्रा

स्पाइसजेट का न्यू ईयर धमाका, मात्र 3111 में करें विदेश यात्रा

नए साल में यात्रियों को लुभाने के लिए विमानन कंपनियां खूब ऑफर दे रही हैं. एक ओर जहां एयर एशिया लुभावने ऑफर दे रही है, वहीं स्पाइटजेट भी ऑफर देने में पीछे नहीं हट रही है. कंपनियों के इस कॉम्पटिशन में यात्रियों की तो बल्ले-बल्ले हो गई है.

Advertisement
  • December 20, 2016 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल में यात्रियों को लुभाने के लिए विमानन कंपनियां खूब ऑफर दे रही हैं. एक ओर जहां एयर एशिया लुभावने ऑफर दे रही है, वहीं स्पाइटजेट भी ऑफर देने में पीछे नहीं हट रही है. कंपनियों के इस कॉम्पटिशन में यात्रियों की तो बल्ले-बल्ले हो गई है.
 
स्पाइसजेट ने जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के ऑफर पेश किया है उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराए की शुरुआत 3111 रुपये से हो रही है, जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल हैं. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह ऑफर 31 दिसंबर की आधी रात को समाप्त होगा.
 
इस दौरान लिए गए टिकट से 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच सफर किए जा सकेंगे. ऑफर के तहत एक तरफ का किराया  3111 रुपये होगा जो कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान और भारत के लिए मान्य होगा.
 
वहीं एयर एशिया के ‘न्यू ईयर सेल’ ऑफर के तहत 917 रुपये में घरेलू यात्रा की जा सकती है, जिसमें सारे कर शामिल हैं. इस ऑफर के तहत 1 जनवरी 2017 तक टिकट खरीदे जा सकेंगे, जो कि 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्रा के लिए मान्य होंगे.
 
यह ऑफर बेंगलुरु-कोच्चि, बेंगलुरु-गोवा, बेंगलुरु-हैदराबाद रूट के लिए ही है. हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस ऑफर के तहत कितनी  सीटों की बुकिंग होगी.

Tags

Advertisement