अगरतला : त्रिपुरा की विधानसभा से एक ऐसा वाक्या सामने आया है जिसे जानकर आपको काफी हैरानी होगी. त्रिपुरा की विधानसभा में उस वक्त भागा-दौड़ी हो गई जब टीएमसी विधायक सुदीप राय बर्मन अचानक स्पीकर के सामने की मेस को उठाकर भागने लगे.
विधायक के ऐसा करने के साथ ही विधानसभा में चारों ओर हंगामा होने लगा. इतना ही नहीं विधायक का पीछा करने के लिए उनके पीछे भी कई लोग भागे. यह वाक्या कल यानी सोमवार के दिन हुआ.
क्या है मामला ?
सोमवार को वन मंत्री नरेश जमातिया से जुड़े नीजि आरोपों में विधानसभा में बहस हो रही थी. बहस के दौरान तृणमूल विधायक, विपक्ष के नेता सुदीप राय बर्मन ने जमातिया के विरोध में एक बांग्ला अखबार में प्रकाशित मुद्दे को उठाया, जिसके बाद जमातिया ने इसका विरोध किया और कहा कि यह सारे आरोप निराधार हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है.
इस मामले पर बहस बढ़ी और तृणमूल और तृणमूस कांग्रेस नारेबाजी करने लगा और सीएम माणिक सरकार से इस मामले में बयान की मांग की गई. विधानसभा में नारेबाजी भी शुरू हो गई, जिसके बाद सुदीप राय बर्मन बहस के बीज में ही अध्यक्ष के सामने की मेस उठाकर सदन से बाहर की ओर भाग गए.