Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • साइरस मिस्त्री ने टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों से दिया इस्तीफा

साइरस मिस्त्री ने टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों से दिया इस्तीफा

टाटा ग्रुप में रतन टाटा और पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बीच चल रहे गतिरोध में सोमवार को एक और नया मोड़ देखने को मिला. सोमवार को मिस्त्री ने ग्रुप की 6 कंपनियों से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
  • December 19, 2016 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : टाटा ग्रुप में रतन टाटा और पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बीच चल रहे गतिरोध में सोमवार को एक और नया मोड़ देखने को मिला. सोमवार को मिस्त्री ने ग्रुप की 6 कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया. मिस्त्री का कहना है कि वो इस लड़ाई को बड़े प्लेटफॉर्म पर लेकर जाएंगे.
 
अपने इस्तीफे में साइरस मिस्त्री ने लिखा है कि उनका मानना है यह समय ऐसा है जब हमें टाटा समूह की भलाई के लिए साथ खड़ा होना होगा. उनके जाने के बाद समूह में कुछ भी ठोस नहीं होने वाला है. अब वो जनरल मीटिंग्स से खुद को हटा रहे हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी में मिस्त्री के 128625 शेयर हैं. मिस्त्री ने जिन 6 कंपनियों से इस्तीफा दिया है उनमें टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स, टाटा स्टील, टाटा पावर, इंडियन होटल्स सहित टाटा ग्रुप की 6 कंपनियां शामिल हैं.

Tags

Advertisement