Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किडनी ट्रांसप्लांट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एम्स से मिली छुट्टी

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एम्स से मिली छुट्टी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किडनी ट्रांस्प्लांट के बाद सोमवार शाम 7 बजे एम्स से छुट्टी मिल गई है. उनका किडनी ट्रांसप्लांट 10 दिसंबर को हुआ था. इसके बाद उन्हें आईसीयू से निजी वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.

Advertisement
  • December 19, 2016 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किडनी ट्रांस्प्लांट के बाद सोमवार शाम 7 बजे एम्स से छुट्टी मिल गई है. उनका किडनी ट्रांसप्लांट 10 दिसंबर को हुआ था. इसके बाद उन्हें आईसीयू से निजी वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. 
 
एम्स के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है, ‘कडनी ट्रांसप्लांट के बाद सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है. उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.’ 
 
सात नवंबर को हुई थीं भर्ती
ऑपरेशन के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने विदेश मंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में एनेस्थिसिया और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों के अलावा प्रत्यारोपण इंडोक्राइनोलॉजिस्ट और पलमोनोलॉजिस्ट भी सम्मिलित थे. 
 
64 वर्षीय सुषमा स्वराज को सात नवंबर को एम्स में भर्ती किया गया था. उनके दोनों गुर्दे खराब हो गई थीं. इसके बाद उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें इंफेक्शन से बचने के लिए लोगों से कम मिलने-जुलने की सलाह दी है. बता दें कि सुषमा स्वराज अस्पताल में भर्ती रहते भी काफी सक्रिय थीं. उन्होंने ट्वीटर के जरिए कई लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. 

Tags

Advertisement